ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी का फर्राटा गुजरात दौरा, धड़ाधड़ उद्घाटनों का चला सिलसिला

615 करोड़ के फेरी प्रोजेक्ट्स सहित कई बड़ी योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस महीने अपने तीसरे गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन के सिलसिले की शुरुआत भावनगर से कर दी है. पीएम ने घोघा और दाहेज के बीच फेरी सर्विस की शुरूआत की. पीएम मोदी ने घोघा और दाहेज दोनों जगह जनसभाओं को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि देश में अगली क्रांति समुद्र के जरिए होगी जो ब्लू रिवॉल्यूशन कहलाएगी. पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस की सरकारों पर भी खूब निशाना साधा.

स्नैपशॉट

पीएम मोदी के घोघा संबोधन की बड़ी बातें

  • घोघा-दाहेज रोल ऑन रोल ऑफ सेवा देश के लिए तोहफा
  • सारा काम मेरे नसीब में ही लिखा है
  • घोघा-दाहेज सर्विस के जरिए भारत और गुजरात सरकार लोगों के 6 घंटे बचा देगी
  • पुरानी सोच के साथ नए प्रयोग नहीं किए जा सकते
  • पुरानी सरकारों ने कीं कई गलतियां, नहीं बन पाता फेरी प्रोजेक्ट
  • 2012 में जब मैंने इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया, तत्कालीन भारत सरकार ने कई विकास प्रोजेक्ट्स को पर्यावरण के नाम पर रोक दिया
  • प्रोजेक्ट से जुड़े सभी इंजीनियर बधाई के पात्र
  • सरकार मेरीटाइम यूनिवर्सिटी और लोथल में मेरीटाइम म्यूजियम पर कर रही है काम
  • मछुआरों के विकास के लिए ‘सागरखेड़ू’ कार्यक्रम पर जोर
  • स्थानीय युवाओं को शिपिंग सेक्टर में मिले काम, इसके लिए मिलेगी ट्रेनिंग
  • अलंग शिपयार्ड को जोड़ने वाली रोड को चौड़ा किया जाएगा
  • ये प्रोजेक्ट देश के लिए एक मॉडल की तरह काम करेगा
  • कोस्टल टूरिज्म के नए अध्याय की शुरूआत
  • सरकार का ध्यान कोस्टल प्रोजेक्ट से जुड़े स्किल डेवेलपमेंट पर
  • अकेले सागरमाला प्रोजेक्ट से 1 करोड़ नौकरी पैदा होंगी
  • मछुआरों को ‘लॉन्ग लाइन ट्रॉलर’ के लिए केन्द्र से मिलेगी आर्थिक मदद

615 करोड़ की फेरी सर्विस का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोघा और दाहेज के बीच फेरी सर्विस (जल यातायात) का उद्घाटन किया. इसे RO-RO (Roll On-Roll Off) सर्विस का नाम दिया गया है. कहा जा रहा है कि समंदर में दौड़ती फेरी से घोघा और दाहेज के बीच की करीब 350 किलोमीटर की सड़क-दूरी सिमट कर महज 32 किलोमीटर रह जाएगी. इस प्रोजेक्ट की नींव खुद मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए 2012 में रखी थी. अब करीब 7 घंटे का सफर एक-सवा घंटे में पूरा हो सकेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने, बच्चों और दिव्यांगों के साथ खुद फेरी से दाहेज तक का सफर तय किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट

पीएम मोदी के दाहेज संबोधन की बड़ी बातें

  • हमने अपने इतिहास से सीखना कम कर दिया
  • महापुरुषों के सपने का एक पड़ाव पूरा हुआ
  • घोघा-दाहेज जैसे प्रोजेक्ट हजीरा, दमन, दीव और मुंबई तक ले जाने की योजना
  • रोजगार के साथ विकास को भी मिलेगा बढ़ावा
  • इस इलाके को मिलेगा दिल्ली-मुंबई कॉरीडोर का फायदा
  • देश के पास 21 हजार किलोमीटर का आंतरिक और बाहरी जलमार्ग लेकिन फायदा नहीं उठाया गया. पहली पोर्ट पॉलिसी 1995 में आई
  • पोर्ट, फेफड़े की तरह हैं, फेफड़े में बीमारी पूरे शरीर को बीमार बना सकती है
  • देश में अगली क्रांति समुद्र के जरिए ‘ब्लू रिवॉल्यूशन’ से होगी
  • गुजरात में जो आपने सिखाया, वो मुझे दिल्ली में काम आ रहा है
  • अटके हुए प्रोजेक्ट की फाइलें निकलवा रहा हूं
  • सरकार दोगुनी तेजी से सड़कें बनवा रही है

दाहेज में पीएम ने ‘सर्वोत्तम कैटल फीड प्लांट’ का उद्घाटन भी किया. इस प्लांट को श्री भावनगर डिस्ट्रिक्ट मिल्क प्रोड्यूसर यूनियन लिमिटेड ने सेट अप किया है.

वड़ोदरा में किया कई बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन

यहां से पीएम वड़ोदरा पहुंचे. यहां उन्होंने वड़ोदरा सिटी कंट्रोल सेंटर, वाघोडिया रीजनल वॉटर सप्लाई स्कीम और बैंक ऑफ बड़ोदा के नए हेडक्वार्टर का उद्घाटन किया.

पीएम ने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर भी दिया. इसके अलावा पीएम मुंद्रा-दिल्ली पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाइप लाइन, ग्रीनफील्ड मार्केटिंग टर्मिनल प्रोजेक्ट और एक ट्रांसपोर्ट हब की शुरूआत को हरी झंडी दिखाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×