मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच खेले गए मैच में मुंबई ने 5 विकेट से आसान जीत हासिल की. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 186 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 18वें ओवर में हासिल कर लिया.
मुंबई के लिए अच्छी बात रही कि लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस मैच में फॉर्म में लौट आए. उन्होंने 25 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने आज शतक लगाया, लेकिन फिर भी उनकी टीम हार गई.
मुंबई ने बल्ले से दिखाया दम
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले ही विकेट के लिए 29 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी कर दी. हालांकि, इस मैच में इंपेक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी तरफ से ईशान किशन ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने 25 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे.
इस मैच में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव आखिरकार अपने फॉर्म में लौट ही आए. पिछली कुछ पारियों में शून्य पर आउट होने वाले सूर्या ने इस मैच में दमदार खेल दिखाते हुए 25 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के भी शामिल रहे.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने भी 25 गेंदों में 30 रन बनाए. अंत में नेहल वडेरा भी जीत से 2 रन पहले 6 रन बनाकर आउट हो गए. कैलरन ग्रीन और टिम डेविड ने नाबाद रहते हुए जीत मुंबई की झोली में डाल दी. मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन ये दूसरी जीत है.
कोलकाता के लिए वेंकटेश ने जड़ा शतक
मुंबई इंडियंस ने टॉज जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. शुरुआत में ये फैसला सही नजर आया. कोलकाता के दोनों ओपनर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. रहमानुल्लाह गुरबाज 8 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद का शिकार होल गए तो नारायण जगदीशन खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर के पांव पिच पर जम गए.
वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के लगाए. कोलकाता की तरफ से किसी भी बल्लेबाज नें IPL में 15 साल बाद कोई शतक जड़ा है.
कप्तान नीतीश राणा ने भी आज सिर्फ 5 रन बनाए. उनका विकेट ऋतिक शौकीन ने झटका. शार्दुल ठाकुर भी बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 13 रन बनाकर ऋतिक की ही गेंद पर चलते बने. कोलकाता के लिए वेंकटेश ने शतक तो जड़ा, लेकिन बाकी बल्लेबाजी में कोई खासा दम नहीं दिखा. रिंकू सिंह भी मैच में सिर्फ 18 रन बना पाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)