ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2023 RR v DC: बटलर-बोल्ट के झटकों से दिल्ली पस्त, राजस्थान की 57 रन से जीत

RR vs DC Highlights: दिल्ली की टीम 20 ओवर में 142 रन ही बना पाई, डेविड वॉर्नर ने 65 रनों की पारी खेली.

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और ट्रेंट बोल्ट की सटीक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 11वें मैच में 57 रनों से हरा दिया.

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारने के बाद राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों बनाए और दिल्ली को मैच जीतने के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन दिल्ली की टीम टारगेट से 57 रन पीछे रह गई. पढ़िए इस मैच के हाइलाइट्स

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की पारी

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. दिल्ली के स्कोर बोर्ड पर पहला रन लगने से पहले ही ट्रेंट बोल्ट ने पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे का विकेट झटककर 2 बड़े झटके दे दिए. इसका असर ये हुआ कि दिल्ली की रन गति शुरुआत से ही धीमी पड़ गई. इसके बाद छठे ओवर में अश्विन ने रिले रोसौव (12 रन) को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करा दिया.

पावरप्ले की 36 गेंदों में दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 38 रन बनाए और 3 अहम विकेट गंवा दिए. इसके बाद डेविड वॉर्नर और ललित यादव ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे.

दबाव बढ़ा तो ललित (38 रन) बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बोल्ड हो गए. ट्रेंट बोल्ट ने इनका विकेट हासिल किया. इसके थोड़ी देर बाद चहल ने चतुराई दिखाई और अक्षर पटेल (2 रन) को सैमसन से स्टंप करवा दिया. तेजी से रन बनाने के चक्कर में रोवमेन पॉवेल भी 2 रन बानकर आउट हो गए. डेविड वॉर्नर ने मैच में 65 रनों की पारी खेली और उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 6000 रन भी पूरे कर लिए.

राजस्थान रॉयल्स (RR) की पारी

राजस्थान के दोनों ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने पहले ही ओवर से ऐसा हमला बोला कि DC का पहले गेंदबाजी का फैसला उलटा पड़ता दिखाई देने लगा. जायसवाल ने पहले ही ओवर में 5 चौके जड़ दिए. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. पहले 6 ओवर में ही राजस्थान ने बिना विकेट गंवाए 68 रन बना लिए थे. हालांकि, 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली ने मैच में तब वापसी की जब मुकेश कुमार ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया.

यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और मुकेश कुमार ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया. इसके बाद रन गति थोड़ी धीमी हुई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

10वें ओवर में कप्तान संजू सैमसन को कुलदीप यादव ने चलता कर दिया. संजू ने 4 गेंदें खेलीं, लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए. 14वें ओवर में रियान पराग भी 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शिमरोन हेटमायर और जॉस बटलर ने पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि, 19वें ओवर में जॉस बटलर 79 रन बनाकर मुकेश कुमार के दूसरे शिकार बने. अंत में शिमरोन हेटमायर ने अच्छा फिनिश करके राजस्थान का स्कोर 199 रन तक पहुंचाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×