ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPPSC Exam Calendar 2024: यूपी में सरकारी भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी, चेक करें सभी डिटेल

UPPSC Exam Calendar 2024: इस एग्जाम कैलेंडर की मदद से कैंडिडेट्स जान सकते हैं कि इस साल की यूपी की बड़ी भर्ती परीक्षाएं कब आयोजित होंगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

UPPSC Calendar 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2024 की परीक्षाओं के कैलेंडर जारी कर दिया है. इस एग्जाम कैलेंडर की मदद से कैंडिडेट्स जान सकते हैं कि इस साल की यूपी की बड़ी भर्ती परीक्षाएं कब आयोजित होंगी. इसमें बहुत से ग्रेड ए और ग्रेड बी जॉब्स के बारे में जानकारी दी गई है. एग्जाम कैलेंडर यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस महीने अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 (शॉर्टहैण्ड/टाइपिंग) का एग्जाम 28 तारीख से आयोजित किया जाएगा. इसी तरह अन्य परीक्षाओं की तारीखें भी जारी की गई हैं. एग्जाम कैलेंडर में RO/ARO की दोबारा होने वाली परीक्षा और UPPSC PCS Prelims की तारीखें भी घोषित की गई हैं.

UPPSC Calendar 2024: यूपी की भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर चेक करें

  • अपर निजी सचिव परीक्षा 2024 (शॉर्टहैंड/टाइपिंग) 28 जून 2024 को आयोजित होगी.

  • सहायक नगर नियोजक प्रारम्भिक परीक्षा 2023, 30 जून 2024 को आयोजित होगी.

  • स्टाफ नर्स एलोपैथी मुख्य परीक्षा 2023, 28 जुलाई 2024 को आयोजित होगी.

  • सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2024, 18 अगस्त 2024 को आयोजित होगी.

  • चिकित्साधिकारि होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023, 25 अगस्त 2024 को आयोजित होगी.

  • चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक स्क्रीनिंग परीक्षा 2023, 25 अगस्त 2024 को आयोजित होगी.

  • स्टाफ नर्स यूनानी और आयुर्वेदिक (महिला/पुरुष) प्रारम्भिक परीक्षा 2023, 8 सितंबर 2024 को आयोजित होगी.

  • सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा 2023, 15 सितंबर 2024 को आयोजित होगी.

  • चिकित्साधिकारी यूनानी स्क्रीनिंग परीक्षा 2023, 06 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगी.

  • उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा सेवा परीक्षा 2021, 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगी.

  • सम्मिलित राज्य अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2024, 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगी.

  • वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा 2023, 17 नवंबर 2024 को आयोजित होगी.

  • समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी RO ARO प्रारम्भिक परीक्षा 2023, 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी यानी RO/ARO भर्ती का एग्जाम पहले 11 फरवरी आयोजित कराई गई थी लेकिन पेपर लीक की वजह से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब यह एग्जाम इस साल 22 दिसंबर 2024 को कराया जाएगा. इस भर्ती में कुल 411 पदों के जरिए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. 58 जिलों में हुई इस भर्ती की परीक्षा में करीब सात लाख छात्रों में एग्जाम दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×