UPSC NDA NA (I) Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं, इस परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल को किया गया था.
यूपीएससी ने सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई होने वाले रोल नंबर की लिस्ट जारी की है.जल्द ही एनडीए/एनए के उम्मीदवारों को चयन केंद्र और एसएसबी साक्षात्कार की तारीख बताई जाएंगी, जो उनकी पंजीकृत ईमेल आईडी पर सूचित की जाएंगी.
यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, '16 अप्रैल 2023 को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, (I) 2023 के लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर उम्मीदवारों ने साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई किया है.
UPSC NDA 1 Result 2023: ऐसे चेक करें यूपीएससी का रिजल्ट
सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
अब होम पेज पर, 'Written Result: National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2023.' लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर यूपीएससी एनडीए रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा.
यहां 'Ctrl + F' टाइप करके रोल नंबर सर्च करें.
इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UPSC NDA 1 की मार्कशीट कब आएगी
नोटिस में उम्मीदवारों से एसएसबी साक्षात्कार के दौरान संबंधित सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) को आयु और शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र जमा करने का भी अनुरोध किया जाता है. वहीं मार्कशीट, फाइनल रिजल्ट जारी करने के बाद तारीख से 15 दिनों के भीतर यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी और 30 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)