ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड चुनाव नतीजे बहाना, Twitter यूजर्स का CAA-NRC पर निशाना

आकाश बनर्जी ने लिखा है कि उम्मीद करते हैं कि झारखंड आज रात को केंद्र शासित प्रदेश न बन जाए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड में चुनावी नतीजों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के महागठबंधन ने मिलकर बीजेपी को पछाड़ दिया है. चुनाव नतीजों को लेकर सोशल मीडिया में अजब-गजब रिएक्शन देखने को मिले. किसी ने रघुबर दास के खुद के सीट हार जाने पर लतीफे बनाए तो किसी ने बीजेपी पर एनआरसी और नागरिकता कानून को लेकर तंज कसा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमार विश्वास ने रघुबर दास को हराने वाले सरयू राय का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है-

पीएम मोदी ने झारखंड चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया था इस पर एक यूजर ने व्यंग्य किया है.

एनआरसी पर भी खूब लतीफे बने और बीजेपी पर कटाक्ष किया गया.

एक यूजर ने बीजेपी के चुनाव हारने के बाद का रिएक्शन शेयर किया है.

पत्रकार आकाश बनर्जी ने लिखा है कि उम्मीद करते हैं कि झारखंड आज रात को केंद्र शासित प्रदेश न बन जाए.

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने लिखा है-

बीजेपी को झारखंड में तेज तमाचा पड़ा है. बीजेपी ने सीएए-एनआरसी जैसे मुद्दों के जरिए लोगों को मूर्ख बनाने की भरसक कोशिश की लेकिन लोगों को सामाजिक और आर्थिक विकास चाहिए.
ध्रुव राठी

रोहिणी सिंह ने अनुप्रास अलंकार का इस्तेमाल किया है और छंद फिट करने की कोशिश की है.

झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाले कांग्रेस-आरजेडी के गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में बीजेपी सिर्फ 25 सीटों पर ही सिमटकर रह गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×