ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पीहू’ के अजीबोगरीब प्रमोशन से लोग परेशान, सोशल मीडिया पर भड़के

क्या आपके पास भी किसी ‘पीहू’ की बच्ची का रोते हुए फोन आ रहा है?

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऐसे हालत में आप क्या करेंगे जब किसी अनजाने नंबर से आपके फोन पर कॉल आए और सामने से किसी बच्चे के रोते हुए मदद मांगने की आवाज सुनाई दे? और तुरंत फोन काट दिया जाए.

क्या आप उस नंबर कॉल बैक करेंगे या फिर किसी इमरजेंसी हैल्प लाइन पर फोन करेंगे?

हाल ही में हुई ऐसी घटना से कई लोग हैरान- परेशान हैं. जब अचानक एक पीहू नाम की एक बच्ची का फोन लोगों के फोन पर आने लगा. ये कोई प्रैंक या मुसीबत में फसी बच्ची नहीं है, ये विनोद कापड़ी की अपकमिंग फिल्म की मार्केटिंग स्ट्रैटजी है. जिसने लोगों की नाक में दम कर रखा है. इस स्ट्रैटजी को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है. लोग फिल्म ‘पीहू’ के प्रमोशन के तरीके पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुधीर श्रीनिवासन ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है- कि किसी अंजान नंबर से उनके पास कॉल आया था, जिसमें एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी. जब मैंने कॉल बैक करने की कोशिश की तो फिल्म ‘पीहू’ का ट्रेलर था. ये प्रमोशन का बहुत ही डरावना आइडिया है. ये आपकी प्राइवेसी पर एक घिनौना हमला है.

0

ऐसी ही शिकायतों के साथ कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ‘पीहू’ के प्रमोशन के तरीके पर सवाल उठाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें फिल्म ‘पीहू’ 2 साल की बच्ची (पीहू मायरा विश्वकर्मा) की कहानी है जो कि घर में अकेले फंस जाती है. ये सोशल थ्रिलर फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही साथ नन्ही बच्ची पीहू ने लोगों का दिल जीत लिया था और उसे जबरदस्त रिस्पॉस मिला था.

देखें ट्रेलर:-

यही नहीं 10 घंटे के अंदर ट्रेलर ने एक मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए थे. इस फिल्म ने पहले ही कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिये हैं. यह फिल्म 16 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×