ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली MCD चुनाव: क्या AAP का सोशल मीडिया मैजिक चलेगा इस बार ?

कहते हैं साल 2014 और 15 में आम आदमी पार्टी की अभूतपूर्व जीत के पीछे सोशल मीडिया का बहुत बड़ा योगदान था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एंटी करप्शन मूवमेंट से लेकर राजनीतिक पार्टी बनने के सफर में आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल किया है. अब वक्त दिल्ली के एमसीडी चुनाव का है. दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने हैं. माना जाता है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की अभूतपूर्व जीत के पीछे सोशल मीडिया का बड़ा योगदान था.

क्या इस बार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम फिर से अपना कमाल दिखा पायेगी ? चुनाव को लेकर किस तरह की रणनीति है इसबार? यह जानने के लिए द क्विंट पहुंचा आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया वॉर रूम.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी की सोशल मीडिया टीम के कोऑर्डिनेटर अविनाश खुद को एक योद्धा कहते हैं और कहते हैं कि सोशल मीडिया के जरिए हम देश को बदलने के लिए जंग लड़ रहे हैं. चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहे अविनाश बिहार के रहने वाले हैं. वो आम आदमी पार्टी के लिए बिना पैसे लिए काम करते हैं. अविनाश अकेले नहीं हैं. अविनाश के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे विपुल और आयुष भी हैं. जो आम आदमी पार्टी के लिए फेसबुक और ट्विटर पर कंटेंट क्रिएट करते हैं. साथ ही दूसरी पार्टियों के सोशल मीडिया पर नजर भी रखते हैं.

एमसीडी इलेक्शन तो लोकल मुद्दों पर होता है, ऐसे में सोशल मीडिया क्या कमाल करेगा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप लोग सोशल मीडिया पर कितने लोगों से जुड़े हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप लोगों को सोशल मीडिया टीम में काम करने के कितने पैसे मिलते हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×