Bank Holiday in May 2023: वित्त वर्ष (Financial Year) 2023-24 के दूसरे महीने यानि मई के महीने में बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वालें हैं, इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने मई महीने के बैंक हॉलीडे (Bank Holiday in May 2023) की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अगर आपकों बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हैं तो समय रहते उस काम को निपटा लें.
मई 2023 में महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती जैसी कई महत्वपूर्ण अवसर पड़ रहे हैं. इसक कारण अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंकों में कामकाज (May Bank Holiday List) नहीं होगा. बता दें हर राज्य में बैंक अवकाश की लिस्ट अलग-अलग है. ऐसे में हम आपके लिए अलग-अलग राज्यों के हिसाब से मई में छुट्टियों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं जिसे आप चेक कर सकते हैं.
Bank Holiday in May 2023: मई में कुल इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
1 मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
5 मई, 2023- बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
7 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद.
9 मई, 2023- रवींद्रनाथ टैगोर के जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
13 मई, 2023- दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
14 मई, 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
16 मई, 2023- राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद.
21 मई, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश.
22 मई, 2023- महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
24 मई, 2023- त्रिपुरा में बैंक काजी नजरुल इस्लाम जयंती के बैंक बंद रहेंगे.
27 मई, 2023- चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
28 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक में अवकाश रहेगा.
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) के चलते ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे बैंक से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)