दिवाली (Diwali/Deepawali) हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस त्योहार के तीसरे दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. भाई दूज को यम द्वितीया के नाम से भी जानते हैं. आज पूरे देश में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित होता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक कर खुशहाली और समृद्धि की कामना करती हैं. वहीं भाई भी बहन की रक्षा का वादा कर शगुन में कुछ तोहफा या रुपए देते हैं.
भाई दूज के दिन लोग एक-दूसरे को इस खास दिन की बधाई देते हैं. सोशल मीडिया या फिर टेक्स्ट मैसेज के जरिए लोग एक-दूसरे तक शुभकामनाएं भेजते हैं. यदि आप भी इस दिन कराना चाहते हैं स्पेशल फील, तो इन इमेजेज, कोट्स और मैसेज का कर सकते हैं इस्तेमाल.
Bhai Dooj Wishes, Quotes, Status and SMS
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, कार्तिक शुक्ल द्वितीया को पूर्व काल में यमुना ने यमदेव को अपने घर पर सत्कार से भोजन कराया था. इसके बाद वह सांसारिक बंधनों से मुक्त हो गए. उन सब ने मिलकर एक उत्सव मनाया जो यमलोक को सुख पहुंचाने वाला था. यही कारण है कि इस दिन को लोग यम द्वितीया के नाम से भी जानते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)