ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Army Day 2024 Wishes: सेना दिवस आज, इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

Indian Army Day 2024 Wishes: इस दिन लोग एक-दूसरे को सेना दिवस की बधाई देते हैं, ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप भारतीय सेना दिवस की बधाई दे सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Indian Army Day 2024: देश आज 76वां भारतीय सेना दिवस (76th Army Day) मना रहा है. यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत गर्व का विषय है, क्योंकि हम इस मौके पर अपने देश के बहादुरों को सम्मान देते हैं और उनके बलिदानों के लिए उन्हें सलाम करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों मनाया जाता है सेना दिवस

भारतीय सेना का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा थे, जिन्हें 15 जनवरी 1949 को इस पद पर नियुक्त किया गया था तब से, 15 जनवरी भारत के इतिहास के लिए एक महत्वपूर्ण दिन बन गया है, इसलिए इस दिन को इंडियन आर्मी डे यानी भारतीय सेना दिवस के रुप में मनाया जाता है.

सेना दिवस के दिन सेना के मुख्यालयों पर सलामी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और दिल्ली स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में परेड होती है. इस दिन लोग एक-दूसरे को सेना दिवस की बधाई देते हैं, ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप भारतीय सेना दिवस की बधाई दे सकते हैं.

Happy Indian Army Day 2024 Wishes, Quotes

1. भारत माता तेरी गाथा

सबसे ऊँची तेरी शान

तेरे आगे शीश झुकाये

दे तुझको हम सब सम्मान

भारत माता की जय

Happy Indian Army Day

2. लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उछल रहा है जमाने में

नाम-ऐ-आजादी! शहीदों को नमन… जय हिंद जय भारत,

Indian Army Day

3. हम तिरंगे को फहराकर वापस आये या तिरंगे में लिपटकर,

लेकिन यह तय है वह वापस जरुर आयेंगे

सेना दिवस

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम, और गर्व ज्यादा होता है,

ऐसे सपूतों को जन्म देकर, मां का कोख भी धन्य हो जाता है.

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं.

5. आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,

शहारी की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे

बची हो जो ए बूंद भी गरम लहू की

तब तक भारत का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे

भारतीय सेना को सलाम

Happy Indian Army Day

6. ये बात हवाओं को बताये रखना

रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

Happy Indian Army Day

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. यदि हमे अपना शौर्य सिद्ध करने से पहले मृत्यु भी आ जाये

तो निश्चित ही मृत्यु भी हमारा शिकार बनेगी

सेना दिवस

8. आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें,

एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,

आओ भारतीय सेना दिवस का मान करें.

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं

9. नशा तिरंगे की आन का है,

ये नशा मातृभूमि के नाम का है,

हम लहराएंगे हर जगह तिरंगा,

नशा ये हिन्दुस्तान का है

हैप्पी इंडियन आर्मी डे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×