ADVERTISEMENTREMOVE AD

Makar Sankranti Wishes 2023: मकर संक्रांति की बधाई के लिए शेयर करें यें मैसेज

Makar Sankranti Wishes: इस साल आज 15 जनवरी 2023 को मनाया जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Makar Sankranti Wishes 2023: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के त्योहार का विशेष महत्व होता है, जो कि इस साल आज 15 जनवरी 2023 को मनाया जा रहा है. आज के दिन गंगा स्नान को शुभ माना गया है. इसके अलावा आज ही के दिन लोग सूर्य देव की उपासना व दान-पुण्य करते है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के त्योहार को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता हैं, जैसे, तमिलनाडु में पोंगल, गुजरात और राजस्थान में उत्तरायण, हरियाणा और पंजाब में माघी के नाम से जाना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मकर संक्रांति के दिन लोग एक दूसरें को बधाई देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवारजनों को मकर संक्रांति की बधाई देना चाहते हैं, तो इन Wishes, Quotes, Shayari, Message, SMS and Status के जरिए अपनों को बधाई दे सकते है.

0

Happy Makar Sankranti 2023 Wishes, Quotes, Shayari, Message, SMS and Status

1. तन में मस्ती, मन में उमंग,

चलो आकाश में डाले रंग,

हो जाये सब संग संग,

उडाए पतंग.

हैप्पी मकर संक्रान्ति

2. खुशियों की आई हैं बहार,

पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,

तिल के लड्डू की हैं मिठास,

आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार.

Happy Makar Sankranti

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. पल पल सुनहरे फूल खिले,

कभी ना हो कांटों का सामना,

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,

संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना

Happy Makar Sankranti

4. सूरज की राशि बदलेगी,

कुछ का नसीब बदलेगा,

यह साल का पहला पर्व होगा,

जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –

हैप्पी मकर संक्रांति

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. टिल हम हैं और गुड आप,

मिठाई हम हैं और मिठास आप,

साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,

आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद

Happy Makar Sankranti

6. तन में मस्ती, मन में उमंग,

देकर सबको अपनापन,

गुड़ में जैसे मिठापन,

होकर साथ हम उड़ाये पतंग,

भर दें आकाश में अपने रंग.

Happy Makar Sankranti

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×