ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kati Bihu Wishes 2022: असम में आज मनाया जा रहा काटी बिहू, इन मैसेज से दें बधाई

Kati Bihu Wishes 2022: रोंगाली बिहू के समय अनाज के उत्पादन के लिए खेतों में बीज बोए जाते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Kati Bihu 2022: असमिया समुदाय (Assamese) का प्रमुख त्योहार काटी बिहू आज 18 अक्टूबर को मनाया जा रहा है, इस पर्व को असमिया कैलेंडर के काटी महीने में मनाया जाता है, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से यह पर्व अक्टूबर महीने में मनाया जाता है. असम (Assam) में दिवाली से पहले मनाएं जाने वाले इस त्योहार को काटी बिहू (Kati Bihu) या कंगोली बिहू (Kongali Bihu) भी कहा जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहू त्योहार का महत्व

असम में मनाए जाने वाला बिहू उत्सव तीन प्रकार का होता है. रोंगाली या बोहाग बिहू का त्योहार हर साल अप्रैल महीने में मनाया जाता है, जबकि कोंगाली या काटी बिहू अक्टूबर महीने में और भोगाली या माघ बिहू जनवरी महीने में मनाया जाता है.

रोंगाली बिहू के समय अनाज के उत्पादन के लिए खेतों में बीज बोए जाते हैं, लेकिन अनाज की पैदावार होने में 6 महीने का समय लग जाता है. इस पर्व के बाद धीरे-धीरे अनाज के गोदामों में अनाज कम होने लगते हैं और अन्न का अभाव होने लगता है. ऐसे में अक्टूबर महीने में कोंगाली बिहू मनाया जाता है. कोंगाली का अर्थ है कंगाली यानी गरीबी.

कोगांली बिहू के दिन लोग अपने खेतों को देखने के लिए जाते हैं और रात्रि के समय तुलसी की पूजा की जाती है. इस दिन असमिया समुदाय के लोग अपने खेतों, बगीचे और तुलसी के पास दीया जलाते हैं. इसके साथ ही धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है और अच्छी फसल के लिए प्रार्थना की जाती है.

कोंगाली बिहू का त्योहार मनाए जाने के करीब तीन महीने बाद खेतों में अनाज की भरमार लग जाती है और फसलों की अच्छी पैदावार की खुशी में जनवरी महीने में माघ बिहू यानी भोगाली बिहू का त्योहार मनाया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Kati Bihu 2022: Wishes, Greetings

  • I will be lighting Saaki at my place and hope you do too. May Kati Bihu bring prosperity into your life and fill it with joy.

  • Warm wishes on Kati Bihu to you and your loved ones.

  • On this festival, let's come together and pray for everyone’s growth and prosperity. Happy Kati Bihu to all.

  • It is time to light lamps outside our homes and enjoy the feasts and the festivities with our loved ones. Warm greetings on Kati Bihu to one and all.

  • On the occasion of Kati Bihu, let us pray for a better and happier future for everyone. Wishing everyone a very Happy Kati Bihu.

  • Let's dance away our worries on Kati Bihu.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×