Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार इस साल 15 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा है. इस त्योहार के साथ कई धार्मिक मान्यताएं व सांस्कृतिक परंपराएं जुड़ी हुई हैं. मकर संक्रांति पर गंगा नदी में स्नान को शुभ माना गया है. इस दिन के स्नान को महास्नान तक कहा गया है. आज के दिन लोग सूर्य देव की उपासना और दान-पुण्य करते है, इस दिन खिचड़ी खाने का विशेष प्रचलन है.
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के त्योहार को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता हैं. जैसे, तमिलनाडु में पोंगल के नाम से जाना जाता है. गुजरात और राजस्थान में उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. वहीं हरियाणा और पंजाब में मकर संक्रांति को माघी के नाम से जाना जाता है.
Makar Sankranti 2023: शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति इस साल 15 जनवरी के दिन मनाई जाएगी.
मकर संक्रांति पुण्य काल: 07:15 AM से 05:46 PM
मकर संक्रान्ति महा पुण्य काल: 07:15 AM से 09:00 AM
Makar Sankranti 2023: पूजा विधि
मकर संक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त में पानी में काला तिल, हल्का गुड़ और गंगाजल मिलाकर स्नान कर लें.
इसके बाद साफ वस्त्र धारण करें और एक तांबे के लोटे में पानी भर लें.
अब उसमें काला तिल, गुड़, लाल चंदन, लाल पुष्प, अक्षत् आदि मिला लें.
इसके बाद सूर्य देव को स्मरण करके उनके मंत्र का जाप करें.
फिर उनको जल अर्पित कर दें.
सूर्य देव की पूजा के बाद शनि देव को काला तिल अर्पित करें.
मकर संक्रांति पूजा मंत्र
मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा के दौरान सूर्य देव के मंत्र ॐ सूर्याय नम:, ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः, ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: का जाप कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)