ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth 2022: कब है करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त, जानें- चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ को कारक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Karwa Chauth 2022 date: करवा चौथ का त्योहार हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है, जो कि इस साल 13 अक्टूबर के दिन पड़ रही हैं. करवा चौथ का दिन और संकष्टी चतुर्थी, जो कि भगवान गणेश के लिए उपवास करने का दिन होता है, एक ही दिन आता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. विवाहित महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती और कार्तिकेय के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा करती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करवा चौथ व्रत के दिन महिलाएं अन्न और जल ग्रहण किए बिना ही सूर्योदय से रात में चन्द्रमा के दर्शन तक व्रत रखती है. चांद निकलने के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. करवा चौथ को कारक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ चतुर्थी तिथि प्रारंभ व समाप्त

  • करवा चौथ व्रत बृहस्पतिवार, 13 अक्टूबर, 2022 को रखा जाएगा.

  • करवा चौथ पूजा मुहूर्त - 05:54 PM से 07:09 PM तक

  • करवा चौथ व्रत समय - 06:20 AM से 08:09 PM तक

  • करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय - 08:09 PM

  • चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 13, 2022 को 01:59 ए एम बजे

  • चतुर्थी तिथि समाप्त - अक्टूबर 14, 2022 को 03:08 ए एम बजे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth उद्यापन सामग्री

  • नारियल, रोली, अक्षत, थाली, सिक्का, सुपारी

  • सुहाग का सामान - कुमकुम, सिंदूर, मेहंदी, बिछिया, वस्त्र, महावर, चूड़ी, हल्दी, बिंदी, कंधा, काजल, शीशा आदि

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×