Onam 2022 Date: ओणम का त्योहार (Onam Festival) दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु बड़ी ही धूमधाम के साथ मनया जाता है. यह पर्व दक्षिण भारत में 10 दिनों तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का अंतिम दिन बेहद खास होता है, जिसे थिरुवोणम (Thiruvonam) कहते हैं. इस साल ओणम (Onam 2022 Date) 30 अगस्त 2022 को शुरू हुआ था जो कि 08 सितंबर तक चलने वाला है. ओणम को मलयालम में थिरुवोणम भी कहा जाता है.
इस दिन लोग अपने घर को रंगोली, फूल से सजाते हैं. इसके साथ ही घर में रसम, चड़ी, पुलीसेरी, खीर इत्यादि स्वादिष्ट पकवान बनाकर इस पर्व को मनाते हैं. इसके अलावा ओणम पर्व पर केरल में नौका दौड़, भैंस और बैल दौड़ आदि तमाम तरह की प्रतियोगिता आयोजित होती है. इसके अलावा लोग एक दूसरे को इस दिन बधाई संदेश भेजते हैं.
Onam 2022 Shubh Muhurat: शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार थिरुवोणम 07 सितंबर 2022 को शाम 4 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर 08 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.
ओणम का पर्व थिरुवोणम् नक्षत्र में मनाने की परंपरा है. इसलिए यह पर्व इस बार 08 सितंबर को मनाया जाएगा.
Onam का त्योहार क्यों मनाया जाता
ओणम को खासतौर पर खेतों में फसल की अच्छी उपज के लिए मनाया जाता है. इस पर्व को लेकर धार्मिक मान्यता है कि इस अवसर पर राजा महाबलि पाताल लोक से धरती पर लोगों को आशीर्वाद देने के लिए आते हैं.
इसके साथ ही ओणम को लेकर मान्यता यह भी है कि इस दिन भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया था. यही कारण है कि इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा होती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)