ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oil room heater vs Electric heater: ऑयल फिल्ड रूम हीटर और इलेक्ट्रिक हीटर में कौन सा बेस्ट और फायदें

Oil room heater vs Electric heater: इलेक्ट्रिक रूम हीटर कॉइल धातु या सिरेमिक से बने होते हैं, यें हीटर तुरंत गर्म हो जाते हैं और कमरे के भीतर गर्मी फैलाना शुरु कर देते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Type of Room Heaters: सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, ऐसे में घर को गर्म रखने के लिए रूम हीटर की आवश्यक्ता होती हैं. अगर आप भी सर्दी के मौसम में ठिठुरन से बचना चाहते हैं, तो हम आप अपनी सुविधा आनुसार रूम हीटर का चुनाव कर सकत हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Type of Room Heaters

हम आपको बता दें कि मार्केट में दो तरक के हीटर मौजूद है, जिसमें एक ऑयल हीटर है तो दूसरा इलेक्ट्रिक हीटर (Oil room heater vs Electric heater) है. इन दोनों ही हीटर में काफी अंतर है और दोनों के कुछ फायदे और नुकसान हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां डिटेल में बता रहे हैं.

Electric Room Heaters के फायदे

इलेक्ट्रिक रूम हीटर कॉइल धातु या सिरेमिक से बने होते हैं, यें हीटर तुरंत गर्म हो जाते हैं और कमरे के भीतर गर्मी फैलाना शुरु कर देते हैं.

छोटी और बड़ी जगहों के लिए ये बेहतर होते हैं. यें रूम हीटर कॉम्पैक्ट और हल्के होते हैं. इन्हें एक कमरे से दूसरे कमरे तक ले जाना आसान होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑयल फिल्ड रूम हीटर के फायदे (Oil Filled Room Heaters)

ऑयल फिल्ड रूम हीटर नॉर्मल रूम हीटर से अलग होता हैं यें हीटर कमरे के आकार के हिसाब से खरीदने होते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपके कमरे का तापमान लंबे समय तक स्थिर रहे, तो यह हीटर बहुत अच्छा होता हैं.

चूंकि यें हीटर पहले ग्रिल में भरे हुए ऑयल को गर्म करता है जिसके बाद यें धीमी गति से गर्मी फैलाता हैं. एक बार जब ऑयल हीटर का रेडिएटर गर्म हो जाता है तो ये बिजली की सप्लाई लेना बंद कर देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई ऑयल फिल्ड रूम हीटर में फैन भी लगा होता है, जो गर्म हवा को कमरे में फैलाता है. ऑयल हीटर इलेक्ट्रिक हीटर के मुकाबले कम बिजली की खपत करते हैं. ये स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी सुरक्षित होते है, लेकिन इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है.

पर्यावरण के लिहाज से भी ऑयल हीटर को बेस्ट माना जाता है. ऑयल हीटर को यूज करने में किसी तरह की आवाज नहीं होती और आप इसे रात में चलाकर आराम से सुकून की नींद ले सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×