ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिय जवान, हमारी सुरक्षा आपके त्याग पर निर्भर है,आपको सलाम:वोहरा

अगर आपको सैनिक को संदेश भेजने का मौका मिले, तो आप उनसे क्या कहेंगे?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वो सिपाही जो देश की सीमाओं पर दुश्मन से डटकर लोहा लेते हैं. कभी दुर्गम पहाड़ों में, तो कभी बर्फीले तूफानों में, कभी हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी में, तो कभी तपते रेगिस्तानों में, कभी मौत की घाटियों में, तो कभी दुश्मन के इलाके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले, देश के महान सपूतों को मेरा सलाम.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नमन उन सिपाहियों को जो बर्फीले तूफानों मे डटकर खड़े होते हुए, खुद तो जम जाते हैं, लेकिन दुश्मन को पैर जमाने का मौका नहीं देते. नमन उन वीरों को जो दुश्मन की गोलियों को अपने सीने पर झेल, खुद तो गिर जाते हैं, लेकिन तिरंगे को नीचे नहीं गिरने देते.

नमन उन सभी सेनानियों को जिन्होंने इस देश की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी. नमन गुरु गोबिंद सिंह जी को जिन्होंने देश और धर्म की खातिर अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया. नमन झांसी की रानी, तात्या टोपे, भगत सिंह, आजाद, और सुभाष चंद्र बोस जैसे वीरों को, जो देश की खातिर मौत को गले लगा गए.

0
अगर आपको सैनिक को संदेश भेजने का मौका मिले, तो आप उनसे क्या कहेंगे?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज उन सबकी कुर्बानियों की वजह से हम लोग अपने घरों मे चैन से बैठे हैं वरना शायद आज भी हम गुलामी की जंजीरों मे जकड़े हुए होते. सरकारों से हमारी यही दरख्वास्त है कि ऐसे महान सपूतों को, देश की सीमाओं पर भी हर जरूरी सहूलियत मिलनी चाहिए. और हम लोगों को भी इनके परिवारों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.

वन्दे मातरम्.

B S Vohra

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×