ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिलिए कोलकाता के ‘वायरल’ वायलिन प्लेयर से

पिछले हफ्ते कोलकाता की सड़कों पर एक बूढ़े व्यक्ति का वायलिन बजाते हुए वीडियो वायरल हुआ था.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले हफ्ते कोलकाता की सड़कों पर एक बूढ़े व्यक्ति का वायलिन बजाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उनकी सुरीली धुनों से वहां के लोग मंत्रमुग्ध हो गए थे. मेरे दोस्त अयान और मैं बहुत प्रभावित हुए और ये जानने के लिए उत्सुक थे कि वो कोलकाता की खामोश सड़कों पर ये वायलिन क्यों बजा रहे हैं. इसलिए, हमने उन्हें ढूंढने का फैसला किया.

हमने सोशल मीडिया के जरिए पता लगाया कि वो गिरीश पार्क के पास रहते हैं. हमने उन्हें विवेकानंद फ्लाईओवर के नीचे वायलिन बजाते हुए देखा.

जब हमने उनसे बात की तो पता चला कि भोगोबान और उनकी पत्नी सरिता मालदा से आए थे और लॉकडाउन के कारण कोलकाता में फंसे हुए थे. उनकी आय का एकमात्र जरिया सड़कों पर वायलिन बजाना है.

दो महीने पहले, वो और उसकी पत्नी अपनी बेटी की डिलीवरी के लिए कोलकाता आए थे. उनकी आर्थिक स्थिति खराब है और कोई दूसरा रास्ता न देखकर उन्होंने अपनी बेटी के इलाज के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए वायलिन बजाना शुरू कर दिया. महामारी के कारण, उन्होंने अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए काफी संघर्ष किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोगोबान की बेटी एक छोटे से घर में रहती हैं जिसका किराया 2,000 रुपये है, वो भी उन्हें 50,000 रुपये जमा करने के बाद मिला था.

उनकी पत्नी सरिता कहती हैं, ''लॉकडाउन खत्म होने के बाद हम मालदा लौट आएंगे. हम वहां किराए पर रहते हैं. वही हमारा घर है." अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में पूछे जाने पर, वे कहते हैं, “मुझे मन्ना डे, किशोर दा और लता दी पसंद हैं. मेरे पसंदीदा मुकेश और किशोर हैं.”

(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×