ADVERTISEMENTREMOVE AD

Acid fly क्या है? जिसने दो राज्यों में मचाया हड़कंप, 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार

एसिड फ्लाई को नैरोबी फ्लाई के नाम से भी जानते हैं. बारिश के मौसम में ये कीड़ा ज्यादा एक्टिव हो जाता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक छोटा सा कीड़ा सिक्किम से लेकर उत्तर बंगाल तक कोहराम मचा रहा है. इस कीड़े का नाम है एसिड फ्लाई (Acid Fly) जिसकी वजह से कई लोग बीमार कर पड़ गए हैं. इस कीड़े की वजह से सिक्किम यूनिवर्सिटी के 100 से ज्यादा छात्र घायल हो चुके हैं और अब ये उत्तर बंगाल में भी तबाही मचाने पहुंच गया है. कई छात्र तो दहशत में अपना हॉस्टल तक छोड़कर जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बंगाल के अलग-अलग जिलों में ये फैल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक ये कीड़ा इतना खतरनाक होता है कि बिना काटे ही इंसान के शरीर में फैल सकता है. राहत की बात ये है कि जो लोग अब तक इसके शिकार हुए हैं उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं आई है.

क्या है एसिड फ्लाई?

एसिड फ्लाई को नैरोबी फ्लाई के नाम से भी जानते हैं. बारिश के मौसम में ये कीड़ा ज्यादा एक्टिव हो जाता है. एक्सपर्ट के मुताबिक ये किताब रात में रौशनी के ईर्द-गिर्द घूमता है. ये अंजाने में इंसानों के पास पहुंचती है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये कीड़ा शरीर पर बैठे तो इसे छूना नहीं चाहिए क्योंकि इसे छूने पर ये एक जहरीला पदार्थ इंसान के शरीर पर छोड़ती है, जिसे पेडरिन कहते हैं, इसके त्वचा में संपर्क में आते ही जलन होने लगती है.

नैरोबी मक्खिया पूर्वी अफ्रीका की मक्खियों या उन्हें केन्याई मक्खियां या ड्रैगन बग के रूप में भी जाना जाता है. ये नारंगी और काले रंग के होते हैं और आमतौर पर सिक्किम जैसे उच्च वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं और ज्यादातर बच्चों और संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को संक्रमित करते हैं.

इस कीड़े से कैसे बचें?

कीड़े से बचने के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी है लोगों फूल बाजू के कपड़े पहनने, शाम घर से निकलने से बचने और अपने घर में मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. वहीं प्रशासन ने लोगों को अपने घर में मंद रोशनी का उपयोग करने को कहा है.

बिहार में भी संक्रमण का खतरा?

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में संक्रमण फैलने की वजह से जो जिले बिहार से सटे हैं वहां भी इसका खतरा मडरा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×