बेटे रॉकी यादव की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी मां और जदयू से सस्पेंड हुई पार्षद मनोरमा देवी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. शराब फ्री स्टेट बिहार में उनके घर से पुलिस ने बेटे की गिरफ्तारी के लिए जब छापेमारी की थी तो 6 बोतल इंडियन मेड फॉरन शराब बरामद हुई थी.
मनोरमा देवी के खिलाफ बिहार सरकार ने शराब निषेध कानून का उल्लंघन करने के आरोप में अरेस्ट वॉरंट जारी किया है. बिहार में शराब बैन हो जाने के बाद राज्य में शराब घर में रखना भी गैर- कानूनी है.
मनोरमा देवी के बेटे को मंगलवार को पुलिस अपने हिरासत में ले चुकी है. उनके बेटे रॉकी यादव पर रोड रेज के मामले में एक छात्र की हत्या का आरोप है. मनोरमा देवी के पति और बॉडीगार्ड को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)