ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर सुरक्षित तरीके से चल रहे हैं- IAEA

रूस ने किया है यूक्रेन पर हमला, कीव में हो रहा है संघर्ष

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने कहा है कि यूक्रेन के अधिकारियों ने उसे सूचित किया है कि देश के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर सुरक्षित तरीके से काम कर रहे हैं।

आईएईए के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, चर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र की साइट पर उच्च विकिरण स्तर की रिपोर्ट के संबंध में आईएईए ने मूल्यांकन किया है कि यूक्रेन के नियामक प्राधिकरण द्वारा रिपोर्ट की गई रीडिंग कम है और परिचालन सीमा के भीतर है और जनता के लिए कोई खतरा नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के अधिकारियों ने आईएईए को सूचित किया था कि उच्च विकिरण स्तर 1986 के चर्नोबिल दुर्घटना से दूषित मिट्टी को हिलाने वाले भारी सैन्य वाहनों के कारण हो सकता है।

बयान के अनुसार, यूक्रेन ने गुरुवार को आईएईए को बताया कि अज्ञात सशस्त्र बलों ने चेरनोबिल संयंत्र पर नियंत्रण कर लिया है।

इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी ने गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख के सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाक के हवाले से कहा कि रूसी सेना ने चर्नोबिल संयंत्र को जब्त कर लिया है।

ग्रॉसी ने शुक्रवार को यूक्रेन में परमाणु सुविधाओं की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए अधिकतम संयम बरतने की अपील की।

पढ़ें ये भी: यूक्रेन-रूस युद्ध:भारत की फार्मा कंपनियों को नुकसान का डर,समझिए कितना है कारोबार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×