बीबीसी (BBC) के दिल्ली स्थित दफ्तर में आयकर विभाग (Income Tax) का सर्वे अब भी जारी है. बता दें कि, बीबीसी के नई दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर 14 फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे से आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है और सभी कर्मचारियों को फोन बंद करने का आदेश दिया. इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर भी बंद करवा दिए. करीब 20 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है और अब भी सर्वे चल रहा है..
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने सर्वे की निंदा की
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालय में आयकर सर्वे की कड़ी निंदा की है. पीसीआई ने एक बयान में कहा, सर्वे हाल के दिनों में सरकारी एजेंसियों द्वारा मीडिया पर किए गए हमलों की श्रृंखला का हिस्सा हैं, खासकर मीडिया के उन वर्गों के खिलाफ जिन्हें सरकार शत्रुतापूर्ण मानती है और सत्तारूढ़ प्रतिष्ठान की आलोचना करती है.
CM अशोक गहलोत ने भी की निंदा
इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार से पूछा कि उन्हें जनता को बताना चाहिए कि आखिर ये छापेमारी क्यों हो रही है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली मुख्यालय पर छापे मारे जाने के मसले पर केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि सरकार को जनता को बताना चाहिए कि आखिर वे छापा क्यों मार रही है.
उन्होंने आगे कहा कि, "चुनाव नजदीक आते हैं तो तीन केंद्रीय एजेंसियां केंद्रीय जांच ब्यूरो, इनकम टैक्स, प्रवर्तन निदेशालय सक्रिय हो जाते हैं और छापे मारते हैं. केंद्र सरकार बीबीसी की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगाने की कोशिश कर रही है जबकि बीबीसी की अपनी साख है. अपनी विश्वसनीयता है, उसे गांव-गांव में सुना जाता है. बीबीसी कार्यालय पर छापा मारना दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार को जनता को बताना चाहिए कि यह छापे क्यों मारे और लोगों को इस पर विश्वास में लेना चाहिए, वरना इससे सरकार की भी बदनामी होगी."
वहीं केंद्र सरकार ने बताया कि, "यह आयकर विभाग का सर्वे है, न कि रेड. बीबीसी ने ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों के जानबूझकर गैर-अनुपालन और इसके मुनाफे के विशाल डायवर्जन के मद्देनजर, आज आयकर अधिकारियों ने दिल्ली में बीबीसी परिसर में सर्वे किया है."
बीबीसी ने ट्वीट किया कि, “आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)