ADVERTISEMENTREMOVE AD

JDU की निलंबित MLC मनोरमा देवी ने किया सरेंडर, भेजी गईं जेल

मनोरमा देवी पर घर में अवैध विदेशी शराब रखने का आरोप है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के चर्चित रोड रेज केस में आदित्य की हत्या के आरोपी रॉकी यादव की मां और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी ने मंगलवार सुबह गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

मनोरमा के सरेंडर करने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन पर अवैध शराब रखने का आरोप है.

मनोरमा देवी ने कहा कि उनको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उनके घर कोई शराब नहीं मिली. उन्होंने पूछा कि आपको क्या लगता है कि वह शराब पीती हैं?

गौरतलब है कि आदित्य हत्याकांड में बेटे रॉकी की गिरफ्तारी के लिए एमएलसी के घर हुई छापेमारी में विदेशी शराब बरामद हुई थी. इससे पहले रोड रेज केस में मनोरमा के पति बिंदी यादव और बेटा रॉकी यादव पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×