Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद PTI समर्थकों ने देश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए. समर्थकों ने रावलपिंडी में आर्मी हेडक्वार्टर और लाहौर में आर्मी कमांडर्स के घरों पर हमला किया. इसके अलावा लाहौर में फौज के एक कमांडर के घर को तहस-नहस करने के बाद आग के हवाले कर दिया गया. कुछ और फौजी अफसरों के घर पर हमले हुए हैं.
राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ 11 मई को अजमेर से पदयात्रा निकालेंगे. करीब 125 किलोमीटर की यह यात्रा 5 दिन बाद जयपुर में खत्म होगी. पायलट ने बताया कि ये यात्रा सरकार के खिलाफ नहीं, करप्शन के खिलाफ है.
पाकिस्तान में हिंसा पर UN महासचिवका बयान - सभी पक्षों को हिंसा से दूर रहना चाहिए
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हुई हिंसा पर UN महासचिव का बयान आया है. UN महासचिव ने सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही महासचिव ने यह अनुरोध किया है कि इमरान खान पर कानून के तहत कार्यवाही हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पश्चिम बंगाल में कक्षा 10 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 19 मई को घोषित किए जाएंगे: शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ पाकिस्तान को संबोधित कर रहे हैं
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ पाकिस्तान को संबोधित कर रहे हैं. शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इमरान की गिरफ्तारी कानूनी तरीके से हुई है. इमरान खान ने बदले की राजनीती की है. शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर 60 अरब रूपए के घोटाले का इल्जाम लगाया है.
राजनीति में बदले की भावना से कभी अच्छे परिणाम नहीं मिले। हम अभी भी NAB के बहुत से मामलों का सामना कर रहे हैं। उनमें से कोई भी अभी तक हमारे खिलाफ साबित नहीं हुआ है। हमने कानून का सामना करने से कभी इनकार नहीं किया-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ