Today’s Breaking News in Hindi Live Updates 15 November 2022: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया के बाली में G20 समिट में हिस्सा लेंगे. सुप्रीम कोर्ट में आज अभिव्यक्ति की आजादी की सीमा पर सुनवाई होगी. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन ये अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है.
G20 समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
दिल्ली की हवा में मामूली सुधार
मैनपुरी में डिंपल के खिलाफ BJP के रघुराज शाक्य को टिकट मिला
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के कंधारपुर थाना क्षेत्र में कुएं में एक महिला का सिर कटा शव बरामद हुआ. SP ने कहा कि शव को कुएं से बाहर निकाला गया, अज्ञात महिला के अलग-अलग बॉडी पार्ट्स मिले हैं, शिनाख्त नहीं हुई है,मौके पर सभी टीमें मौजूद हैं।फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
MCD चुनाव में 2585 उम्मीदवारों ने भरा नामांकनः दिल्ली चुनाव आयोग
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि MCD चुनाव के लिए 250 MCD वार्डों में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 2021 उम्मीदवारों के कुल 2,585 नामांकन प्राप्त हुए हैं. बता दें, 4 दिसंबर को MCD चुनाव होने हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिन्ह पर 29 नवंबर को सुनवाई करेगा चुनाव आयोग
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस को पत्र लिखकर सूचित किया है कि लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिह्न के विवाद पर 29 नवंबर को दोपहर 3 बजे व्यक्तिगत सुनवाई निर्धारित की गई है.
आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 4 उम्मीदवारों की 17वीं सूची जारी की
आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 4 उम्मीदवारों की 17वीं सूची जारी की. बता दें, गुजरात में दो चरणों (1 दिसंबर और 5 दिसंबर) में चुनाव होने हैं.