Today's Breaking News Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक पास होने के बाद कुल कोटा 76% तक पहुंच गया है. बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से मोहम्मद शमी चोट के चलते बाहर हो गए हैं उनकी जगह उमरान मलिक शामिल किए गए हैं. गुजरात चुनाव में आज दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. यहां 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. फीफा विश्व कप की बात करें तो दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया. देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लाइव अपडेट यहां देखें.
बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से शमी बाहर, उमरान मलिक शामिल किए गए
गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन
छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक पास, कुल कोटा 76% तक पहुंचा
FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड ने USA को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पाकिस्तान को भारत और भारत को पाकिस्तान खेलने के लिए आना चाहिएः पाक पूर्व क्रिकेटर
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने कहा कि पाकिस्तान को भारत जाना चाहिए और भारत को खेलने के लिए पाकिस्तान आना चाहिए. इससे दोनों देशों के लोगों में प्यार बढ़ेगा. क्रिकेट को राजनीति से अलग देखना चाहिए. पाकिस्तान के भारत नहीं आने के बयानों पर मत जाइए, बोर्ड को फैसला करने दीजिए.
विभाजन के बाद केवल सनातन धर्म के अनुयायियों को ही रहना चाहिए था: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
JCP अटारी में रिट्रीट समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भाग लिया
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आज JCP अटारी में रिट्रीट समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मुझे आज अटारी आने का सौभाग्य मिला है. देश को बीएसएफ पर गर्व है. हमारे देश और पड़ोसी देश के खिलाफ काम करने वालों की गतिविधियों पर फोर्स की पैनी नजर रहती है.