ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश: कुनो राष्ट्रीय पार्क से लापता अफ्रीकी मादा चीता 'निर्वा' पकड़ी गई

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

11:18 PM , 13 Aug

कुनो राष्ट्रीय पार्क से 21 जुलाई से लापता अफ्रीकी मादा चीता 'निर्वा' पकड़ी गई

एक दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता - निर्वा, जो 21 जुलाई से मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) से लापता थी, उसे रविवार (13 अगस्त) को पकड़ लिया गया. एक अधिकारी ने कहा कि इस चीते को केएनपी में छोड़े जाने से पहले 'ऑब्‍जर्वेशन' बोमा में रखा गया था. 

लापता चीते का मिल जाना 'प्रोजेक्ट चीता' से जुड़े अधिकारियों के लिए बड़ी राहत है.

दो मादा चीते - निरवा और धात्री, रडार से बाहर हो गई थीं और उनके रेडियो कॉलर ने भी काम करना बंद कर दिया था.

धात्री 2 अगस्त को मृत पाई गई थी. हालांकि, केएनपी अधिकारियों ने निर्वा की लगातार तलाश जारी रखी.

रविवार को मध्य प्रदेश वन विभाग के मुख्य वन्यजीव वार्डन द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, निर्वा को केएनपी के धोरेट रेंज में सुबह लगभग 10 बजे देखा गया, कुछ देर बाद उसे पकड़ लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि पशुचिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की और उसकी हालत अच्छी पाई गई.

विज्ञप्ति में कहा गया है, "निर्वा स्वस्थ है और उसे आगे की स्वास्थ्य जांच के लिए बोमा (बाड़े) के अंदर रखा गया है."

अधिकारी, पशुचिकित्सक और चीता ट्रैकर्स सहित 100 से अधिक फील्ड कर्मचारी दिन-रात इस चीता की तलाश कर रहे थे.

जमीन पर टीम के अलावा, दो ड्रोन और एक डॉग स्क्वायड को भी तलाशी अभियान में तैनात किया गया था.

विज्ञप्ति में कहा गया था कि निर्वा को 15-20 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशा जा रहा है. इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों को भी निर्वा के बारे में जानकारी दी गई थी और दिखने पर सूचित करने के लिए कहा गया था.

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:01 PM , 13 Aug

ओडिशा | भुवनेश्‍वर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "यह गर्व की बात है कि प्रतिष्ठित भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन को कल से एक नया तेजस रेक मिलेगा. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना पीएम मोदी का विजन है. मैं कल भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन का दौरा और निरीक्षण करूंगा."

10:59 PM , 13 Aug

IND VS WI LIVE| वेस्टइंडीज का स्कोर 71/1 (7 ओवर) 

10:58 PM , 13 Aug

महाराष्ट्र के भुसावल डिवीजन के नासिक रेलवे स्टेशन पर "ऑफट्रैक कोच रेस्तरां" का उद्घाटन किया गया. रेस्तरां स्वादिष्ट भोजन परोसता है और एक नवीनीकृत पुराने कोच में स्थित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 13 Aug 2023, 7:57 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×