Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
इजरायल और हमास के बीच युद्ध (Israel- Hamas War) जारी है. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 7 अक्टूबर से अब तक लगभग 5,800 लोग मारे गए हैं. वहीं हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं.
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए JDU ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में जेडीयू के 5 उम्मीदवारों का नाम है.
World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रन से हरा दिया. टीम से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की पारी खेली, वहीं बांग्लादेश से महमूदुल्लाह ने सेंचुरी लगाई.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार, 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड बीच मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
इजरायल और हमास के बीच युद्ध का 19वां दिन
गाजा में 'मानवीय कानून का उल्लंघन'- UN चीफ
MP Election: JDU ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट
WC: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया
WC: आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड बीच मुकाबला
भारतीयों की मांग पर भारत सरकार ने वीजा सेवा बहाल कर दी है: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "यह कनाडा में रहने वाले भारतीयों की मांग थी क्योंकि वे समस्याओं का सामना कर रहे हैं. यह समस्या तब शुरू हुई जब कनाडा के पीएम ने बिना किसी तथ्य या सबूत के संसद के अंदर भारत पर झूठा आरोप लगाया... हालांकि, भारतीयों की मांग पर भारत सरकार ने वीजा सेवा बहाल कर दी है. अब जो भी लोग किसी आपात स्थिति के लिए आना चाहते हैं, उनके लिए वीजा सेवा फिर से शुरू हो गई है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Telangana: सिकंदराबाद के नवकेतन कॉम्प्लेक्स में आग लगी, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया, यह विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है
राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने PM मोदी को अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के लिए आमंत्रित किया
राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आज मुझे अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के लिए आमंत्रित किया है; मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मैं इसका गवाह बनूंगा: पीएम मोदी, बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को होगा.