RJD नेता मनोज झा ने पप्पू यादव पर क्या कहा?
RJD नेता मनोज झा ने पूर्णिया लोकसभा से पप्पू यादव के निर्दलीय नामांकन भरने पर कहा, "वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, यह उनका विवेक है, इसपर मैं क्या कह सकता हूं."
दिल्ली की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला सुरक्षित रखा
कांग्रेस ने गुजरात की 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने 3 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. ये सीट हैं सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और बड़ोदरा.
संजय सिंह ने जेल से बाहर आने के बाद क्या कहा?
जमानत के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह कहते हैं, "मुझे पार्टी और कार्यकर्ताओं की कमी जरूर खलती है. पिछले 6 महीनों के दौरान, मैंने अपने समय का इस्तेमाल अलग-अलग पुस्तकों को पढ़ने के लिए किया, यह मेरे समय का अच्छा उपयोग था. जो भी लोकतंत्र को बचाने के लिए काम करेगा, उसे यातना सहनी पड़ेगी. भारत में लोकतंत्र को बचाने के लिए, अरविंद केजरीवाल की लड़ाई को आगे ले जाने के लिए. बीजेपी को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि केजरीवाल जी, मनीष सिसोदिया जी और सत्येंद्र जैन जी को जेल में रखने से वे सफल हो जाएंगे. मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और उसके निर्देशों का पालन करूंगा."
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कहा?
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "बहुत से काम हुए हैं. हमने बहुत से काम किए हैं जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. पहले की सरकारें जब चुनाव आते थे तब 'गरीबी हटाओ' का नारा देती थी, अब गरीबों ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. जहां भी चुनाव होता है कांग्रेस साफ हो जाती है क्योंकि PM मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए काम किया है. इन 10 सालों में PM मोदी की सरकार ने समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है."