Today's Breaking News in Hindi Live Updates: तीनों चरणों में मिलाकर 283 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा होने के बाद, पार्टियां अब 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर अपना प्रचार केंद्रित कर रहे हैं, जहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 मई) को, आंध्र प्रदेश में कैंपेनिंग के साथ बीजेपी के दक्षिणी अभियान को जारी रखेंगे, जहां पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और अभिनेता-राजनेता के पवन कल्याण की जनसेना पार्टी (जेएसपी) के साथ गठबंधन किया है.
पीएम तीन रैलियों को संबोधित करेंगे-करीमनगर, वारंगल और राजमपेट में - और विजयवाड़ा में एक रोड शो में भाग लेंगे. वह करीमनगर में श्री राज राजेश्वर स्वामी मंदिर भी जाएंगे.
प्रियंका गांधी अमेठी में किशोरी लाल शर्मा के लिए प्रचार-प्रसार करेंगी. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. वे 26 फरवरी 2023 को शराब नीति केस में गिरफ्तार हुए थे.
सुप्रीम कोर्ट आवारा कुत्तों पर कंट्रोल करने के लिए लगाई गई याचिका पर सुनवाई करेगा. राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर वोट की गोपनीयता भंग होने के कारण बुधवार को पुनर्मतदान होगा.
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला. देश के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप जारी है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
PM मोदी आंध्र प्रदेश में तीन जगहों पर रैली और एक जगह पर रोड शो करेंगे.
आवारा कुत्तों पर कंट्रोल करने के लिए लगाई गई याचिका पर SC में सुनवाई.
मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी
IPL में SRH और LSG के बीच मुकाबला.
IPL 2024: हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया, 9.4 ओवर में हासिल किया 166 का लक्ष्य
ट्रैविस हेड (89*) और अभिषेक शर्मा (75*) ने 9.4 ओवर में ही 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. इस ताबड़तोड़ जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद को नेट रन रेट में भारी बढ़त मिल गई है.
चुनाव आयोग ने बताया- लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए अनुमानित मतदाता आंकड़े आज रात 10 बजे 65.68% हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)