तमिलनाडु में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. जिनमें से ज्यादातर लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि पहचान होना अभी बाकी है. हादसे से जुड़े हर अपडेट यहां पढ़िए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार (10 दिसंबर) को दिल्ली छावनी में किया जाएगा
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार (10 दिसंबर) को दिल्ली छावनी में किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर के कल शाम तक एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना: शवों को शुक्रवार को उनके घर लाया जाएगा ,11 2 बजे तक अंतिम सम्मान देने की अनुमति दी जाएगी
शवों को शुक्रवार को उनके घर लाया जाएगा और लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम सम्मान देने की अनुमति दी जाएगी, इसके बाद एक अंतिम संस्कार जुलूस निकाला जाएगा जो कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर श्मशान तक शुरू होगा.
हेलीकॉप्टर दुर्घटना: उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक का एलान
आज से पहले तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक: अभिनव कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव
सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत पर कल (9 दिसंबर) उत्तराखंड विधानसभा में शोक व्यक्त किया जाएगा
सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत पर कल (9 दिसंबर) उत्तराखंड विधानसभा में शोक व्यक्त किया जाएगा, जिसके बाद सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा: राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल