ADVERTISEMENTREMOVE AD

Corona:महाराष्ट्र में पहली बार मिला ओमिक्रॉन का BA4,BA5 सब-वेरिएंट,पूणे में 7 केस

Omicron Sub Variant BA4,BA5 इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका से पहले रिपोर्ट किए गए थे.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड के ओमिक्रॉन स्ट्रेन के बीए.4 और बीए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए।

पुणे के कम से कम 7 लोगों में सब-वेरिएंट पाए गए हैं।

ओमिक्रॉन कोरोनावायरस वेरिएंट के बीए.4 सब-स्ट्रेन और बीए.5 सब-स्ट्रेन के तीन मामलों के कारण होने वाले कुल चार संक्रमणों का पता चला है।

भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकॉग) द्वारा शनिवार को भारत में पहली बार तमिलनाडु और तेलंगाना में बीए.4 और बीए.5 वेरिएंट के मामलों की पुष्टि के कुछ दिनों बाद राज्य में इस सब-वेरिएंट के मामले सामने आए हैं।

इंसाकॉग की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में 19 वर्षीय एक युवती सार्स-कोव-2 के बीए.4 वेरिएंट से और तेलंगाना का एक पुरुष बीए.5 वेरिएंट से संक्रमित पाया गया।

इंसाकॉग ने एक बयान में कहा, बीए.4 और बीए.5 विश्व स्तर पर फैलने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब-वेरिएंट हैं। ये इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका से पहले रिपोर्ट किए गए थे और अब कई अन्य देशों से रिपोर्ट किए गए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि इस वेरिएंट से गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आती।

--आईएएनएस

एसजीके

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×