ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में फिर खुलेआम फायरिंग, बेतिया में 4 लोगों को मारी गोली,ग्रामीणों ने दबोचा

Bihar Bettiah Firing: बदमाशों ने मुख्य रूप से पंचायत वार्ड सदस्य के घर को निशाना बनाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के बेगूसराय में सीरियल फायरिंग के बाद अब बेतिया (Bettiah) भी गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम गया है. अपराधी सरकार, प्रशासन और कानून व्यवस्था सबको आंख दिखाते प्रतीत हो रहे हैं. बेतिया के डुमरी पंचायत इलाके में बेखौफ बदमाशों ने आज, 13 अक्टूबर की सुबह जमकर फायरिंग की जिसमें 4 लोगों को गोली लग गई. हालांकि ग्रामीणों ने अपराधियों को धर दबोचा और अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वार्ड सदस्य के घर को बनाया निशाना, 4 लोगों को मारी गोली

इस फयरिंग में डुमरी पंचायत वार्ड के सदस्य को भी गोली लगी है. गोलीबारी में 4 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार बदमाश बाईक पर सवार होकर आए थे और चार राउंड फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस गोलीकांड में वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, विजय पटेल और रुस्तम मियां को गोली लगी.

बदमाशों ने मुख्य रूप से वार्ड सदस्य के घर को ही निशाना बनाया. घटना के बाद से लोग डरे हुए महसूस कर रहे हैं और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ बयान रिकॉर्ड करवाया

इस गोलीबारी में शामिल अपराधियों को वहीं के ग्रामीणों ने धर दबोचा. ग्रामीणों ने इस दौरान अपराधी की जमकर पिटाई भी कर दी और मोबाइल में उनके बयान रिकॉर्ड किए. इसमें गोली मारने वाले शख्स ने स्वीकार किया कि उसका घर लपटहिं इलाके में है और यहां वह गोली मारने आया था.

उसने कहा कि विजय कुमार का उसकी मां के साथ अवैध संबंध है इसलिए वह विजय को गोली मारने आया है. आरोपी ने कहा कि वह दो हथियारों के साथ गोली मारने आया था जिसमें एक पिस्टल और एक कट्टा शामिल है. अपराधी ने स्वीकार किया कि उसने 4 लोगों को गोली मारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×