ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा डबल मर्डर: ढाबे पर खाने गए युवकों की हत्या, नवंबर में होनी थी एक की शादी

Haryana Double Murder: घरौंडा के एक ढाबे में मामूली कहासुनी को लेकर दो दोस्तों की हत्या कर दी गई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के करनाल जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. घरौंडा के एक ढाबे में मामूली कहासुनी को लेकर दो दोस्तों की हत्या कर दी गई. अराईपुरा गांव के एक ढाबे पर बैठकर जब 3 दोस्त खाना खा रहे थे तब यह वारदात हुई. बताया जा रहा है की तीनों में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था पूरा मामला 

पुलिस के अनुसार, करीब 10 बजे अराईपुरा का नीरज, भोला कॉलोनी निवासी मनीषबिट्टू अराईपुरा रोड के एक ढाबे पर खाना खाने गए थे. इस दौरान वे शराब भी पी रहे थे. वहां शोर भी ज्यादा था. वहीं बैठे दूसरे पक्ष के कुछ युवकों के साथ शोर कम करने के लिए तीनों की मामूली कहासुनी हो गई. इसके बाद दूसरे पक्ष के युवक ने अपने दोस्तों को फोन करके बुला लिया. सभी लोग हाथ में लोहे की रॉड व तेजधार हथियार लेकर ढाबे पर पहुंचे और मनीष, नीरज और बिट्टू पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. विवाद में गांव अराईपुरा निवासी नीरज व भोला कॉलोनी निवासी मनीष ने मौके पर दम तोड़ दिया.

दोहरे हत्याकांड की सूचना बाहर आते ही करनाल में सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस की टीमें व एसपी गंगराम पुनिया भी पहुंचे. पुलिस के आने के बाद मृतकों के शवों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भिजवाया गया.
0

शराब की बोतलों से किया गया वार 

अराईपुरा गाँव के सरपंच महेंद्र सिंह जी ने बताया कि हमलावरों ने मामूली सी कहासुनी पर ही दोनों युवकों की जान ले ली. घटना के बाद से ही पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हमलावरों ने शटर उठाने वाले हैंडल व शराब की बोतलों से भी तीनों युवकों पर वार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने मामले से जुड़े दो आरोपियों को हिरासत में लिया

एसपी गंगाराम पुनिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हत्याकांड में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया जा चुका है. किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही साथ पुलिस टीमें भी लगातार मौके का निरीक्षण कर रही है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

इनपुट-परवेज खान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×