ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT कानपुर में PhD छात्रा की सुसाइड से मौत, एक महीने में तीसरी घटना

IIT Kanpur Suicide: पुलिस ने कहा फिलहाल कोई नोट नहीं मिला है, खुदकुशी का कारण अस्पष्ट है, जांच जारी है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

IIT कानपुर (IIT Kanpur Suicide) में एक बार फिर खुदकुशी से मौत का मामला सामने आया है. दिसंबर 2023 के आखिरी हफ्ते में केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आई छात्रा प्रियंका जायसवाल की 18 जनवरी को खुदकुशी के बाद मौत हो गई, उनका शव उनके हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT कानपुर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "IIT कानपुर में पीएचडी छात्रा प्रियंका जयसवाल के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिनका पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में संस्थान के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में एडमिशन हुआ था. वह आज (18 जनवरी) दोपहर अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गईं. "

इसके साथ ही संस्थान ने कहा, "पुलिस की एक फोरेंसिक टीम ने मौत के कारण की समीक्षा करने के लिए परिसर का दौरा किया है. संस्थान मौत का संभावित कारण निर्धारित करने के लिए पुलिस जांच का इंतजार कर रही है. प्रियंका के निधन से संस्थान ने एक प्रतिभाशाली और होनहार युवा छात्र खो दिया है."

IIT कानपुर की छात्रा प्रियंका जायसवाल झारखंड के दुमका की रहने वाली थी. प्रियंका के पिता अपनी बेटी को सुबह से फोन करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनकी बेटी फोन नहीं उठा रही थी. जब उन्होंने हॉस्टल मैनेजर रितु पाण्डेय को इस बात की सूचना दी तो मैनेजर ने प्रियंका के कमरे में जा कर देखा और तब पता चला कि उनकी बेटी कमरे में मृत पाईं गईं.

सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पांडे ने कहा कि, "IIT प्रशासन ने बताया कि छात्रा ने IIT कानपुर में पीएचडी केमिकल इंजीनियरिंग में पिछले महीने 29 दिसंबर 2023 को ज्वाइन किया है. घटना की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक जांच भी हो रही है."

फिलहाल आत्महत्या का कारण नहीं पता चल पाया है, न ही किसी प्रकार के नोट की सूचना मिली है.

खुदकुशी से मौत के दो और मामले दर्ज हो चुके हैं

IIT कानपुर में खुदकुशी से मौत का ये पहला मामला नहीं है. इसके पहले ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं. पहला मामला 20 दिसंबर 2023 का है, जब ओडिशा की रहने वाली पल्लवी चिल्का का शव हॉस्टल में मिला था. पल्लवी की भी खुदकुशी से मौत हुई थी. पल्लवी आईआईटी में बीएसबीई विभाग में प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव के पद पर तैनात थीं. इस मामले में भी कोई नोट नहीं मिला था.

दूसरा मामला, 10 जनवरी 2024 का है जहां IIT कानपुर में एम. टेक. के छात्र की खुदकुशी से मौत हो गई थी. मृतक 30 साल का विकास कुमार था. वह उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला था. पुलिस की शुरुआती जांच में छात्र के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई थी.

(इनपुट: विवेक मिश्रा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×