मधु कोड़ा और अन्य के लिए 7 साल सजा की मांग
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को अदालत से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य को अधिकतम 7 साल जेल की सजा देने का आग्रह किया. कोड़ा और अन्य को कोयला ब्लॉक आवंटन में भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराया गया है.
सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश भरत परासर से कहा कि ये उच्च पद संभालने वाले अपराधी हैं और इनकी आधिकारिक स्थिति और आचरण को ध्यान में रखते हुए इनके प्रति उदारता दिखाने का कोई आधार नहीं है. हालांकि, दोषियों ने अदालत से उदारता दिखाने की मांग की.
अदालत 16 दिसंबर को सजा पर फैसला सुनाएगी.
अदालत ने 13 दिसंबर को कोड़ा, उसके करीबी सहयोगी विजय जोशी, पूर्व कोयला सचिव एच.सी.गुप्ता, झारखंड के तत्कालीन मुख्य सचिव ए.के.बासु और निजी कंपनी विनि इरोन और स्टील उद्योग लिमिटेड (विसुल) को आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत धोखाधड़ी का दोषी ठहराया था.
(इनपुट IANS से)
फर्जी एफबी प्रोफाइल से ठगने वाला नाइजीरियाई दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बना लोगों को ठगने वाले नाईजीरियन गैंग का पर्दाफाश किया और एक सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का जाल पूरे देश में फैला हुआ है. गिरफ्तार नाइजीरियाई की पहचान फ्रैंक के रूप में हुई है. फिलहाल वह दिल्ली के विकासपुरी इलाके में रह रहा था.
दरअसल, राजस्थान के रहने वाले मिठठन लाल ग्वाल ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर बने उसके दोस्त फ्रैंक ने अपनी महिला दोस्त रोजी उर्फ रोज के साथ मिलकर डालर देने के नाम पर एक लाख 55 हजार रुपये की ठगी की है. मामले की जांच कर रही राजस्थान पुलिस को पता चल कि घटना में इस्तेमाल मोबाइल सिम यूपी के उन्नाव जनपद से है. इस पर राजस्थान पुलिस ने यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा.
एसएसपी यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को बताया कि एसटीएफ टीम जांच में जुट गई. इस बीच टीम को बुधवार शाम खबर मिली कि आरोपी फ्रैंक अपने दोस्त से मिलने दिल्ली आएगा. इस सूचना पर यूपी एसटीएफ और राजस्थान पुलिस ने आरोपी फ्रैंक को दिल्ली के विकास पुरी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली : नाबालिग लड़की की हत्या, काला जादू का संदेह
राष्ट्रीय राजधानी में एक नाबालिग लड़की की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. लड़की का शव मकान की छत पर पाया गया. मृतक के परिवार ने मामले में 'काला जादू' का संदेह जताया है. पुलिस ने कहा कि यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे हुई, जब मृतक के पिता को उसकी बेटी के गायब होने की सूचना मिली.
पुलिस के अनुसार, मृतक काजोल अपने छोटे भाई के साथ गाजीपुर डेयरी फार्म इलाके में किराए के घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान वह लापता हो गई.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "माता-पिता ने लड़की की तलाश शुरू की और पड़ोस के घरों में पूछताछ की, लेकिन बाद में उन्होंने पाया कि घर की छत पर उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. इसी मकान में छह अन्य किराएदार भी रहते हैं."
उन्होंने कहा, "परिवार के सदस्यों ने संदेह जताया है कि हत्या के पीछे काला जादू भी हो सकता है. लड़की का शव पोस्टमार्टम जांच के लिए भेजा गया है, जिससे यह पता चल सके कि उसके साथ यौन दुर्व्यवहार तो नहीं किया गया."
काजोल की मां मुन्नी देवी ने कहा, "वह कमरे के बाहर खेल रही थी, जबकि परिवार के दूसरे सदस्य टीवी देख रहे थे. ऐसा लगता है कि आरोपी उसे लालच देकर छत पर ले गया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस को इसमें हत्या के बाद से गायब एक किरायेदार पर संदेह है."
(IANS से)
तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ से लगती तेलंगाना की सीमा पर गुरुवार की सुबह भद्रादि जिले के नैलामडगु के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बल के जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया. डीजीपी ने इसकी पुष्टि की है.
तेलंगाना के डीजीपी महेंद्र रेड्डी ने कहा, "मुठभेड़ में हमारे जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटनास्थल से आठ माओवादियों के शवों के अलावा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है."
उन्होंने कहा कि बुधवार को ही केंद्र सरकार के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार ने नक्सलवाद प्रभावित कोंटा क्षत्र का दौरा किया था. इस मुठभेड़ को उनके दौरे से जोड़कर भी देखा जा रहा है."
डीजीपी ने कहा, "हमारे जवानों को लंबे समय से माओवादियों की गतिविधियों की खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं. गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों की टीम रुटीन गश्त पर निकली थी. जैसे ही टीम नैलामडगु के जंगलों में पहुंची, वहां पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की.
(IANS से)
जगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन, 4 रूसी नागरिक हिरासत में
ओडिशा के पुरी में गुरुवार को जगन्नाथ मंदिर के ऊपर कैमरे से लैस एक ड्रोन उड़ाने को लेकर दो महिलाओं सहित चार रूसी नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया. चारों ने कथित तौर पर सिंहद्वार पुलिस थाने के करीब राधा बल्लभ मठ के छत से ड्रोन उड़ाया. पुलिस ने हाई डिफिनिशन कैमरा और एक मेमोरी कार्ड जब्त किया है.
पुलिस अधिकारी गोकुल चंद्र दास ने कहा,
प्राथमिक जांच से पता चला है कि चारों रूस के नागरिक है और इस्कॉन के भक्त हैं. वे 7 दिसंबर से पुरी में हैं.
उन्होंने कहा, "उनके बयान के अनुसार वे यहां पवित्र मंदिर की परिक्रमा के लिए आए हैं. उन्होंने भविष्य में यहां आने वाले भक्तों के लिए प्रणाली की जानकारी देने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया."
सरकार ने मंदिर और इसके आसपास की परिधि में नो फ्लाई जोन घोषित किया है.
(IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)