उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में दलित बहनों बहनों की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बदायूं में एक दलित नाबालिग का शव मिला है. मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग का शव रेलवे स्टेशन के पास जंगल में मिला है. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला?
मामला फैजगंज बेहटा थाने के आसफपुर इलाके का है. जहां रेलवे स्टेशन के पास जंगल में एक किशोरी की लाश मिली. पूछताछ के बाद पता चला कि युवती पास के गांव की ही रहने वाली थी. जिसके बाद गांव के प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लकर पोस्टमॉर्टम के लिए बदायूं भेजा है.
वहीं इस मामले में मृतका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सबूत मिटाने का काम किया है और पुलिस को सब मालूम है कि किसने बलात्कार कर हत्या की है.
एक आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)