ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी: BHU में छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया, कहा- विरोध करने पर पीटा

Varanasi लंका थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी है, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वाराणसी (Varanasi) स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) भले ही सीसीटीवी कैमरों से लैस हो गया है. लेकिन, यहां छात्राओं के साथ हो रहे अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. बुधवार की रात BHU कैम्पस में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया. आरोप है कि कार सवार युवकों ने पहले छात्रा से छेड़खानी की. विरोध करने पर उसे और उसके साथी को मारा पीटा. इससे छात्रा के सर में चोट आई है. छात्रा ने चीफ प्रॉक्टर ऑफिस के माध्यम से लंका थाना में तहरीर दी है. हालांकि, लंका थाना के प्रभारी तहरीर मिलने की बात को नकार रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

BHU परिसर स्थित कृषि विज्ञान संस्थान के पास से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संस्थान की एक पूर्व छात्रा बुधवार रात 09:30 बजे अपने साथी संग वापस आ रही थी. इसी दौरान कार सवार युवकों ने उनका पीछा किया. परेशान होकर छात्रा ने उनका विरोध किया तो युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी और कर सवार युवकों ने उनके साथ मारपीट की. घटना में छात्रा के सिर में गंभीर चोट आई है.

घायल अवस्था में पूर्व छात्रा चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पहुंची. चीफ प्रॉक्टर कार्यालय के माध्यम से लंका थाना प्रभारी को तहरीर भी दी गई है. तहरीर में बताया गया है कि अपने दोस्त के साथ बुधवार रात करीब 9:30 बजे कृषि विज्ञान संस्थान से आते समय कार सवार कुछ लोग उनका पीछा किए. मारपीट और छेड़छाड़ करने के बाद फरार हो गए. छात्रा ने IIT BHU निदेशक कार्यालय के सामने बने सुरक्षाकर्मियों के पोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से इसकी शिकायत भी की थी.

सुरक्षा अधिकारी ने रात में ही भेज दी तहरीर- BHU प्रॉक्टर

BHU के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह ने कहा कि पूर्व छात्रा ने जो तहरीर दी है, उसे ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा अधिकारी द्वारा नियमानुसार लंका थाना प्रभारी को भिजवा दिया गया है. वहीं, परिसर में बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

घटना की जानकारी है, नहीं मिली तहरीर- लंका थाना प्रभारी निरीक्षक

लंका थाना के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय ने बताया की काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बुधवार की रात हुई घटना की जानकारी तो है, लेकिन इस मामले में कोई तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने बुधवार रात कैंपस में हुई की घटना के संदर्भ में बताया की छात्रा की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया मारपीट की घटना समझ में आई. हालांकि, पुलिस जांच में जो भी निकले उससे घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी. उधर, लंका थाना के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय ने भी मारपीट की घटना की जानकारी मिलने की बात बताई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×