नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)| देश केविदेशी पूंजी भंडार में पिछले सप्ताह 3.60 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी पूंजी भंडार 405.63 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जबकि उससे पिछले सप्ताह आठ मार्च को विदेशी पूंजी भंडार 402.03 अरब डॉलर था। विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित निधि शामिल होती हैं।
विदेशी पूंजी भंडार से संबंधित आरबीआई के नवीनतम साप्ताहिक आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए। इन आंकड़ों के अनुसार, एफसीए पिछले सप्ताह 3.54 अरब डॉलर बढ़कर 377.77 अरब डॉलर हो गया। वहीं, स्वर्ण भंडार 3.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 23.40 अरब डॉलर हो गया। एसडीआर के मूल्य में 59 लाख डॉलर का इजाफा हुआ, जिसके बाद इसका मूल्य 1.46 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ के पास आरक्षित निधि 1.21 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.99 अरब डॉलर हो गई।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)