छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने लेक्चरर और टीचर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को 12 मई 2019 से पहले अप्लाई करना होगा.
CGvyapam Recruitment 2019 के बारे में जरूरी जानकारी
- जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 14,428 पदों पर भर्ती की जानी है.
- इसमें असिस्टेंट टीचर के 5,506, लेक्चरार के 3,177 और शिक्षकों के 5,745 पद पर भर्ती निकली हैं.
आवेदन शुरू होने की तिथि
आवेदन 16 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को 12वीं, B.ED/TET/BA/B.Sc.Ed or BA.Ed/B.Sc.Ed/बैचलर डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए.
- असिस्टेंट टीचर बनने के लिए 50 प्रतिशत अंक के साथ सीनियर सेकेंड्री या इसके बराबर की योग्यता मांगी गई है.
- शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 45 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएशन, B.ED और TET पास होना जरूरी है.
- लेक्चरार के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन मांगा गया है. इसके अलावा डिग्री/डिप्लोमा इन ट्रेनिंग/ आदि भी होना जरूरी है.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 21-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी के लिए शुल्क 400 रुपए और एससी-एसटी के लिए 200 रुपए हैं.
अंतिम तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई 2019 है.
ऐसे करें आवेदन
अगर आप योग्य उम्मीदवार हैं तो आवेदन भरने के लिए इसकी वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाएं.
Chhattisgarh Professional Examination Board के बारे में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल चिकित्सा, आयुर्वेद, इंजीनियरिंग, कृषि महाविद्यालयों, पॉली टेक्निक्स में परीक्षा कराता है. इसका गठन 30 जुलाई 2005 को किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)