ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU Admission 2019: बदली रजिस्ट्रेशन की तारीख, ऐसे भरें फॉर्म

जो स्टूडेंट प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं,उन्हें विश्वविद्यालय की टाइमलाइन से अपडेट रहने की सलाह दी जाती है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाली है. DU Entrance की प्रक्रिया 24 मई से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. पहले खबर थी आवेदन 20 मई से शुरू हो जाएंगे. लेकिन डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर राजीव गुप्ता के अनुसार,लोकसभा चुनाव के नतीजों की वजह से गुरुवार से पहले फॉर्म जारी नहीं किए गए.

लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को जारी किए जाएंगे और आवेदन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो सकती है. इसलिए जो स्टूडेंट प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें विश्वविद्यालय की टाइमलाइन से अपडेट रहने की सलाह दी जाती है.

एंट्रेस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मई तक पूरी कर ली जाएगी. जून 14 को पहला कट-ऑफ जारी किया जाएगा. अभी तक ये संभावित तारीख है क्योंकि इस पर विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल को अंतिम मुहर लगाना बाकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU Application Form 2019: ऐसे भरें

स्टेप 1

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी, पीजी, पीएचडी, डी-फील कोर्स में आवेदन करने इच्छुक स्टूडेंट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी फॉर्म भरने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा.
  • अब Delhi University Form ओपन होगा जिसमें आपको नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी, जेंडर, राष्ट्रीयता, माता-पिता का नाम जैसी जरूरी जानकारी भरनी होगी.
  • ये सब जानकारी भरने के बाद 'रजिस्टर' पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी रजिस्टर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मेल आ जाएगा.
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ‘Continue to homepage’ पर क्लिक करें

स्टेप 2

  • अब डीयू के एडमिशन पोर्टल पर जाए.
  • अपने रजिस्टर ईमेल आईडी से लॉग-इन करें और डिटेल सबमिट करें.

स्टेप 3

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी डिटेल को अच्छे से पढ़ लें और 'continue' पर क्लिक करें.
  • एप्लिकेशन फॉर्म 8 टैब- पर्सनल डिटेल, बैंक डिटेल, अकेडमिक डिटेल, मेरिट बेस्ड कोर्स सेलेक्शन, एंट्रेंस बेस्ड कोर्स सेलेक्शन, स्पोर्टबैंड ईमेल्स और ईसीए में बंटा होगा.
  • एक-एक करके इन सभी डिटेल को भरें.

स्टेप 4

  • अब आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी.
  • फोटो के बाद एप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा.
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी फॉर्म की एक प्रति अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

DU Entrance Test: जानें कितनी है फीस

अंडर ग्रेजुएट रजिस्ट्रेशन के लिए 150 रुपये और पीजी रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. ये भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×