दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो रहा है. सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी भी अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. वहीं पोस्ट ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ, एम.फिल और पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी.
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के एक हफ्ते के बाद, मेरिट के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी पहली कटऑफ लिस्ट जारी करेगी.
DU Application Form के लिए रहें तैयार
जो स्टूडेंट प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें विश्वविद्यालय की टाइमलाइन से अपडेट रहने की सलाह दी जाती है. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म du.ac.in/du/ पर जारी किए जाएंगे.
- फॉर्म भरने से पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें और टॉप थ्री सब्जेक्ट पहले से ही चुन लें.
- अगर किसी तरह का आरक्षण लेना है तो लेटेस्ट सर्टिफिकेट तैयार रखें.
- पहले से ही डीयू के विभिन्न कोर्स और कॉलेज का पता लगा लें, इससे फॉर्म भरने में आसानी होगी.
- आपको जो भी विषय चुनना है, उसके आधार पर कॉलेज देखें.
अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले छात्रों के पैरेंट्स को ओपन डे प्रोग्राम में शामिल होना होगा. यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के कॉलेज में आयोजित किया जाएगा.
NTA करा सकती है परीक्षा का आयोजन
बताया जा रहा है कि इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) डीयू में प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवा सकती है लेकिन अभी इस पर फैसला आना बाकी है. अकादमिक काउंसिल की आने वाली मीटिंग में परीक्षा के लिए बनाए जाने वाले नियमों पर भी चर्चा की जाएगी. इसे यूनिवर्सिटी के नियमों के हिसाब से लागू किया जाएगा. इसी बीच यूनिवर्सिटी ने कई एंट्रेस परीक्षाओं का सिलेबस भी जारी कर दिया है. बता दें, पिछले साल 15 मई को डीयू की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)