HPBOSE Class 12th Result 2024 Out: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिये हैं. इस साल 73.76 प्रतिशत छात्रों ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा पास की है. हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल की कामाक्शी शर्मा ने टॉप पूरे राज्य में टॉप किया है.
जो छात्र इस साल एचपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं. छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Himachal Pradesh Board 12th Result: ऐसे चेक करें बोर्ड रिजल्ट
सबसे पहले एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
होम पेज पर, 'HPBOSE 12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
आपका एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इसे चेक और डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
HP Board 12th Result: कब हुई परीक्षाएं
एचपीबीओएसई द्वारा एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 का आयोजन 1 और 28 मार्च को किया गया था. इस परीक्षा में करीब 85 हजार छात्र शामिल हुए थें.
HP Board 12th Result 2024: 9,103 छात्र फेल, 13,276 की कंपार्टमेंट
बोर्ड सचिव ने 12वीं का रिजल्ट जारी करते हुए जानकारी दी कि इस साल 85 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 63,092 परीक्षार्थी पास हुए हैं. जिनका पास प्रतिशत 73.76 रहा है. इस साल 9 हजार 103 छात्र 12वीं की परीक्षा में फेल हो गए हैं. वहीं, 13,276 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)