JEE Main 2022 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम, जून सेशन के एडमिट कार्ड (JEE Main 2022 Admit Card) जल्द जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर पाएंगे. जेईई मेन की परीक्षा 20 से 29 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी.
एनटीए आने वाले दिनों में जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा के शहर की जानकारी जारी करेगा. रिपोर्ट के अनुसार, यह 7 जून तक उपलब्ध होने की संभावना है. जिसके बाद 8 से 10 जून के बीच जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जा सकते है.
JEE Main 2022 एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर जेईई (मेन) सेशन 1 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अब डिटेल दर्ज कर लॉगिन करें.
सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें परीक्षा शहर या परीक्षा केंद्र में परिवर्तन के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. छात्रों को जेईई मेन परीक्षा में बैठने के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र पर जाना होगा. साथ ही, प्रवेश पत्र में किसी भी त्रुटि होने पर प्रवेश रद्द हो सकता है, इसलिए सलाह है कि एनटीए को किसी भी त्रुटि के बारे में जल्द से जल्द सूचित करें जिससे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे ठीक किया जा सकें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)