Maharashtra SSC Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) जल्द ही महाराष्ट्र बोर्ड के एसएससी यानी 10वीं का रिजल्ट (Maharashtra SSC Result 2022) जारी कर देगा. इस बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पिछले महीने बताया था कि महाराष्ट्र एसएससी के परिणाम 20 जून तक घोषित किए जाएंगे.
मीडिया रिपोट्स के अनुसार बोर्ड मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर चुका है. बोर्ड कभी भी रिजल्ट की तारीखों की घोषणा कर सकता है. महाराष्ट्र एचएससी व SSC 10वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं. परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थें. छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे.
Maharashtra Board SSC Result 2022: रिजल्ट ऐसे करें चेक
रिजल्ट देखने के लिए mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर जाएं.
उसके बाद होमपेज पर एसएससी रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद अब डीओबी के साथ अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें.
अगले पेज पर अपना महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2022 देख पाएंगे.
प्रत्येक विषय में अपने अंकों की जांच करें और रिजल्ट का स्टेटस देखें.
रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.
HSC का रिजल्ट इस साल 94.22 प्रतिशत रहा
MSBSHSE ने हाल ही में महाराष्ट्र HSC परिणाम 2022 की घोषणा कर दी है. इस साल, 94.22 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. महाराष्ट्र 12वीं कक्षा के रिजल्ट में इस साल कुल 1,356,604 छात्र पास हुए, जिसके साथ ही कुल पास प्रतिशत 94.22 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
Maharashtra SSC 10th result 2022: यहां करें चेक
mahresult.nic.in
sscresult.mkcl.org
mkcl.org
ssc.mahresults.org.in
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)