मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए 9 जुलाई को रजिस्ट्रेशन की दूसरी प्रक्रिया शुरू करेगी. जिन लोगों के कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स आए हैं, (रिजर्वड कैटेगरी के लिए 45 प्रतिशत) वे देशभर के MBBS और BDS कोर्स में दाखिला लेने के योग्य होंगे.
NEET Counselling: इस वेबसाइट पर करें अप्लाई
काउंसलिंग 9 जुलाई से शुरू होगी और दूसरे राउंड की प्रक्रिया 11 जुलाई 2019 को जारी की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को अपनी वरीयता के आधार पर कॉलेज और कोर्स चुनने होंगे. विकल्प और लॉक-इन विंडो 12 जुलाई 2019 तक खुली रहेगी.
उम्मीदवारों की पसंद और मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटों के आवंटन की प्रक्रिया 13 से 15 जुलाई 2019 तक चलेगी. इसके बाद 15 जुलाई को एक लिस्ट जारी की जाएगी. जो उम्मीदवार आवंटित किए गए कॉलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक हैं, उन्हें अपनी सीट लॉक करने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफाई कराने के साथ फीस जमा करनी होगी.
NEET 2019: जांच के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- एनटीए से जारी किया गया एडमिट कार्ड
- पासपोर्ट साइज की 8 कलर फोटो
- नीट रिजल्ट/रैंक कार्ड
- कक्षा 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट
- एक आईडी प्रूफ- आधार कार्ड, पैन कार्ड, डॉइविंग लाइसेंस
- जाति प्रमाणपत्र
- एड्रेस प्रूफ सर्टिफिकेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)