आईआईटी बॉम्बे लगातार दूसरी बार भारत का नंबर वन शिक्षण संस्थान बना है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में IIT Bombay ने 152 स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा, IIT Delhi, IISc, Bengaluru ने भी टॉप 200 में अपनी जगह कायम की है. आईआईटी दिल्ली 182 और आईआईटी साइंस बेंगलूरु 184 नंबर पर रहा.
विश्व रैंकिंग में आईआईटी कानपुर, रुड़की, खड़गपुर की रैंकिंग में गिरावट आई है. वहीं शीर्ष 1000 में कुल 23 भारतीय इंस्टीट्यूट के नाम शामिल हैं, इसमें ज्यादातर सरकारी यूनिवर्सिटी शामिल हैं और सिर्फ 5 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं.
O.P. Jindal Global University ने भी बनाई जगह
पिछले साल के मुकाबले 23 में से चार भारतीय इंस्टीट्यूट ने अपनी स्थिति में सुधार किया है जबकि सात संस्थानों की रैंकिंग गिरी है. 2009 में गठित हुई ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी इस साल भारतीय संस्थानों से एकमात्र नया प्रवेश है. इस यूनिवर्सिटी की रैंकिंग 751-800 के बीच है.
यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विश्व की प्रतिष्ठित QS रैंकिंग में आईआईटी (IIT) मुंबई, दिल्ली और (IISc) बैंगलोर को शीर्ष 200 संस्थाओं में सम्मिलित किया गया है.केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल निशंक/ट्विटर
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में ये इंस्टीट्यूट भी शामिल
दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने भी अपनी रैंक कायम रखी है. इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(BHU), बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (BITS), थापर यूनिवर्सिटी पटियाला, वीआईटी, कोलकाता यूनिवर्सिटी भी 801-1000 की रैंकिंग में शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)