राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट 1 जून) को दोपहर दो बजे जारी करेगा. 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 32 हजार 5 और कॉमर्स के लिए 27 हजार 339 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में रिजल्ट जारी करेंगे. बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा. 26 अप्रैल को 12वीं की परीक्षाएं हुई थी. पहला परिणाम 12वीं विज्ञान वर्ग और 12वीं वाणिज्य वर्ग का एक साथ जारी किया जाएगा.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कलेक्ट करनी होगी. 10 से 15 दिनों में बोर्ड 12वीं के परिणाम की ओरिजिनल मार्कशीट आपके स्कूल में उपलब्ध करवा देगा. अगर इस बीच कोई छात्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो वो इंटरनेट पर जारी अंकपत्र से दाखिला ले सकते हैं.
मोबाइल पर SMS से मिलेगा रिजल्ट
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- RJ12S (स्पेस) अपना रोल नंबर और 5676750 या 56263 पर भेज दें. उदाहरण के लिए मान लीजिए आपका रोल नंबर 87654321 है तो ऐसे टाइप कीजिए- RJ12S 87654321
राजस्थान बोर्ड में पिछले साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे. राज्य सरकार की ओर से तय किए गए फॉर्मूले के आधार पर प्रमोट कर रिजल्ट घोषित किया गया. बता दें राजस्थान बोर्ड की ओर से करीब पांच साल पहले तक मेरिट लिस्ट जारी की जा रही थी. बाद में यह बंद कर दी गई, ऐसे में इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी.
कैसे चेक करें? बोर्ड का रिजल्ट
— आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
— होमपेज पर कक्षा 10 या 12 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
— मांगी गई पूरी डिटेल भरें जैसे कि Roll Number.
—लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
—भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें.
कोरोना के कारण पिछले साल नहीं जारी हुआ था परिणाम
गत साल तीनों सब्जेक्ट (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया था. यह बोर्ड के इतिहास में पहली बार था. इस बार आर्टस में करीब छह लाख स्टूडेंट्स हैं. इनके रिजल्ट को लेकर भी बोर्ड की ओर से तैयारी की जा रही है. अगले सप्ताह में बोर्ड आर्ट्स का रिजल्ट भी जारी कर सकता है.
इनपुट—पंकज सोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)