राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (इंग्लिश) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार इस पद के इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है.
इस पोस्ट से जुड़ी जरूरी जानकारी नीचे दी गई है.
Junior Personal Assistant भर्ती का विवरण
राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से इस भर्ती के जरिए जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 69 पद भरें जाएंगे. इनमें जनरल कैटेगरी के 17, एससी के 22, एसटी के 16, ओबीसी के 8, एमबीसी के 2, ईडब्ल्यूएस के 4 पद हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भारत सरकार की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.
जरूरी तारीखें
इन पदों पर 26 अगस्त, 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 16 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं फीस जमा करने का आखिरी तारीख 17 सितंबर है.
आवेदन शुल्क
- General/EWS/OBC– 600 रुपए
- SC/ST of Rajasthan– 550 रुपए
- PwD/SC/ST– 400 रुपए
आयु सीमा
राजस्थान हाई कोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए. वहीं रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए भारतीय सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को इंग्लिश शॉर्टहैंड, ट्रांस्क्रिप्शन और इंग्लिश डिक्टेशन की परीक्षा देनी होगी. ज्यादा जानकारी के लिए Rajasthan High Court Recruitment Notification पढ़ें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)